शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
सागवाड़ा। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया व संरक्षक विजय कुमार शर्मा के आह्वान पर विभिन्न मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
DB NEWS LIVE चेनल को सब्सक्राइब व शेयर करे
ज्ञापन में मार्च के महीने में 16 दिन के स्थगित वेतन का भुगतान करने, शिक्षा विभाग में शुरू हुई स्थानांतरण प्रक्रिया में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को व प्रबंधकों को शामिल करने, टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत शिक्षकों का जिलों में स्थानांतरण करने, शिविरा पंचांग के अनुसार 1 अक्टूबर से राजकीय विद्यालय के प्रस्ताव इस समय परिवर्तन के आदेश को महामारी के चलते स्थगित कर छात्र को नियमित रूप से विद्यालय आने तक समय सुबह 8 से दोपहर 1.30 करने की मांग की गई। इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार, व्याख्याता प्रतिनिधि रमन लाल पाटीदार, आशीष भावसार, देवीलाल यादव, विरंचि दीक्षित, कन्हैया लाल मीणा आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Tags:
राजस्थान