|| DB NEWS LIVE || डूंगरपुर जिले भर में शांति समितियों की बैठकें आयोजित || सौहार्द एवं शांति बनाये रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील ||

जिले भर में शांति समितियों की बैठकें आयोजित, समवेत स्वर में सौहार्द एवं शांति बनाये रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील

डूंगरपुर, 27 सितम्बर डूंगरपुर जिले में रविवार को समस्त ग्राम पंचायतों में शांति समतियों की बैठकें आयोजित की गई। सभी बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा समवेत स्वर में जिले में शांति बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई। 

जिले भर में ग्राम पंचायत स्तर पर आहुत की गई शांति समितियों की बैठकों में समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों ने कहा कि डूंगरपुर जिले में सदैव से साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति, अमन-चैन एवं सौहार्द का माहौल रहा है तथा सभी जिले वासियों की पहल प्राथमिकता ही शांति एवं सौहार्द है। ऐसे में ग्रामवासियों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नही देने तथा अमन-शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील भी की गई। साथ ही बैठकों में ग्राम क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों को संपादित नही होने देने की भी बात कही गई।

सागवाड़ा उपखंड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक सागवाड़ा की तरेपन एवं गलियाकोट की सात ग्राम पंचायतों में सभी जगह शांति समतियों की बैठकों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बैठकों में गांव के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए। उपखंड अधिकारी द्विवेदी ने ओबरी, टामटिया, बिलिया बडगामा, वरदा सहित कई ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बैठकों में सम्मिलित भी हुए।

सीमलवाड़ा सीमलवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी ललित पण्ड्या ने बताया कि सैंतीस ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों के साथ शांति समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम बांसिया में सरपंच सूरजदेवी डोडियार, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल की अध्यक्षता एवं गणमान्य नागरिक लक्ष्मणसिंह चौहान, विमल प्रकाश डोडियार, भीखालाल बांसिया, रमणलाल डामोर, केशु यादव, दिलीप डोडियार, नारायण लाल ननोमा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन कर तथा वार्ड वाईज शांति कमेटियां बनाई गई। सूजा तलाई में सरपंच रतनेदवी भगोरा की अध्यक्षता में समाजसेवी एवं गणमान्य पूंजीलाल भगोरा, राजमल ननोमा, मरता भाई, भादर में शंकरलाल कटारा, उप सरपंच सुरेश भाई ताबियार, वार्ड पंच मणीलाल कटारा, पूर्व उप सरपंच लालशंकर बुझ, जीवनलाल ताबियार, प्रभुलाल कटारा, चेतन सरपोटा, ग्राम विकास अधिकारी नरेश डेंडोर की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। सरपंच संघ पंचायत समिति सीमलवाड़ा ने समस्त जन से शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी की है।

                          DB NEWS LIVE के DIGITAL EDITION को पढने के लिए क्लिक करे


दोवडा
 दोवडा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्चना भट्ट ने बताया कि सभी 25 पीओ स्तर ग्राम पंचायत स्तर पर शांति समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनधि, गणमान्य एवं कार्मिक सम्मिलित हुए। ग्राम पंचायत सरोदा राजीव गांधी सेवा केन्द्र में राजस्व गांव सरोदा, डामोरवाडा, केसरपुरा, जाल डूंगरा, वाडा फला शांति समिति की बैठक सरपंच पन्नालाल डोडियार की अध्यक्षता एवं उप सरपंच प्रवीण पण्ड्या, पूर्व उप सरपंच किशोर भट्ट, पेमजी भाई पाटीदार, कवित जोशी, मनोज पाठक, गामजी भाई डोडियार, लालू भाई ननोमा, जयदेव डेंडोर तथा अन्य गणमान्य की मौजूदगी में आयोजित की गई। इसी क्रम में अन्य समस्त ब्लॉक में भी ग्राम पंचायत स्तरो पर बैठकों का आयोजन किया गया। 

DB NEWS LIVE के DIGITAL EDITION को पढने के लिए क्लिक करे

DB NEWS LIVE के YOUTUBE NEWS CHANNEL को देखने के लिए क्लिक करे

DB NEWS LIVE के TELEGRAM CHANNEL से जुड़ने के लिए क्लिक करे

Post a Comment

Previous Post Next Post