‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के तहत जिला परिवहन विभाग ने की कार्यवाही
डूंगरपुर। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के तहत जिला परिवहन विभाग ने भी कार्यवाही की।
DB NEWS LIVE Subscribe Now
जिला परिवहन अधिकारी एन एन शाह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में ’’नो मास्क नो एन्ट्री’’ मिशन के तहत मास्क नही पहनने वालों के विरूद्ध परिवहन विभाग के द्वारा भी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जिले में सभी ऐसे वाहन चालक जो कि दुपहिया, हल्का या भारी वाहन चलाते हैं वह बिना मास्क पहने वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
इसी क्रम में बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी एन एन शाह ने परिवहन उपनिरीक्षक अशोक सिंह गंगवार के साथ डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर परिवहन कार्यालय के बाहर वाहनों की जांच की । जिला परिवहन अधिकारी शाह ने बताया कि अभियान के तहत कुल 72 वाहनों की जांच की गई जिसमें 20 वाहनों के चालकों कि विरूद्ध बिना मास्क के चालान बनाकर कुल 4000 रूपया जुर्माना वसूल किया गया ।
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है ऐसे में समझाईश के बाद भी अमल में नही लाये जाने पर यह अभियान 30 सितम्बर तक जारी रहेगा तथा जिले भर में बिना मास्क पहने वाहन चलाने वालों तथा यात्रा करने वालों के चालान बनाए जाएंगें।