सागवाडा ब्लॉक के सीबीईओ भेमजी खांट खड़गदा दौरे पर, बालिका राउमा विद्यालय का निरीक्षण कर पौधरोपण किया।

 सागवाडा।। सागवाडा ब्लॉक के सीबीईओ भेमजी खांट खड़गदा क्षेत्र के दौरे पर रहे । अपने दौरे के दौरान खांट ने बालिका राउमा विद्यालय का निरीक्षण किया और संस्था प्रधान से विद्यालय की गतिविधियों को लेकर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 


 वही सीबीईओ खांट ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर सागवाडा ब्लॉक को हरियाला ब्लॉक बनाने का संदेश देते हुए अधिक से अधिक विधालयो में पौधरोपण ओर गमले लगने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया ।  वही खांट ने पीईईओ क्षैत्र के सभी संस्था प्रधानो की बैठक भी ली बैठक में रैंकिंग बढोतरी,नामांकन वृद्धि, वृक्षारोपण ,स्माईल-3 एवं अन्य सभी विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये । बैठक मे पीईईओ सैलोता, पाडवा, कराडा एवं स्थानीय पीईईओ खडगदा के साथ स्टाफगण रहा मौजूद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post