डूंगरपुर क्षेत्र कृषि प्रधान है- डायालाल पाडवा
पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष डायालाल पाडवा ने बताया कि डूंगरपुर क्षेत्र कृषि प्रधान है डूंगरपुर के जितने भी बांध हैं जैसे सोम कमला आंबा बांध का पानी पाडवा सांवरिया तक पहुंचाना, रोड बांद्रा नेहरो का सुदृढीकरण करना, लक्ष्मण सागर बांध का सुदृढीकरण, करावाड़ा बांध को ठीक करना और माही नगर भीखा भाई नहर का पानी अंतिम टेल तक पहुंचाना। यह राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जल संसाधन के सामने मांगे रखी। 7 बिस्वा से कम भूमि के पंजीयन पर 10 गुना आबादी की रेट लग रही है उसको कृषि की अपाचे रेट लगे इस तरह का पूरे किसान संघ की तरफ से बात रखी एवं टीएसपी क्षेत्र में रीट की भर्तियों की विज्ञप्ति की पदों को बढ़ाया जाए वह 2016-18 के टीएसपी विस्तार क्षेत्र की भर्तियों को भी किया जाए।
खेल के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के विकास में प्रमुख योगदान - हरीशचन्द्र अंबाडा
प्रतियोगिता के खेल प्रबंध समिति के जिलाध्यक्ष हरीशचन्द्र अंबाडा ने कहा कि यह युवा महाकुंभ है, युवा समाज की शक्ति है, खेल के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के विकास में इनका अमूल्य योगदान होगा, राजस्थान सरकार युवाओं की भावनाओं को समझें एवं रीट की भर्ती के पदों को बढ़ाया जाए और युवाओं के लिए वागड़ में सरकार की तरफ से रोजगार को बढ़ावा दिया जाए यही सच्ची खेल भावना होगी।
छोटे बाधों का होगा कायाकल्प- सुरेश पाटीदार
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पाटीदार पाडवा ने कहा की वागड़ में राजस्थान सरकार के दो-दो मंत्री हैं यहां की सड़कें यहां के पेयजल की योजनाएं और जल संसाधन द्वारा सभी बांधों का कायाकल्प हो साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पाड़वा एक समय का विधानसभा क्षेत्र रहा है हरिदेव जोशी ने माही बांध सोम कमला डैम का निर्माण किया। कांग्रेस वागड़ में टीएसपी लेकर आई और आज वागड़ के हर घर में चूल्हा जल रहा है यह मुख्यमंत्री गहलोत की देन है। आने वाले समय में उनके शिष्य राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया जोशीजी के अधूरे सपनों को पूरा करेगा और पूरी शिद्दत से माही का पानी सोम कमला का पानी अंतिम टेल तक पहुंचेगा। छोटे बाधों का कायाकल्प होगा और भर्तियां भी निकलेंगी और पद भी बढाएंगे।
वागड़ को मैं सुखा नहीं रहने दूंगा- मालवीया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने कहा कि पाटीदार कोम 36 कोम को साथ लेकर चलने वाली कोम है जो अन्य के साथ वागड़ के विकास की मुख्य धुरी है इनके लिए खेतों में पानी पहुंचाना फ्लोराइड एरिया में पेयजल पहुंचाना और ज्ञानपुर के सम्मेलन में मुख्यमंत्री गहलोत को वागड़ में लाया जाएगा और किसानों के सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और वागड़ के विकास में जितना भी पैसा होगा मुख्यमंत्री ने मुझे फ्री हैंड किया है कि आप वागड़ में बांधो का सुदृढीकरण कर टेल तक पानी पहुंचाये।
मंत्री ने कहा कि वागड़ को मैं सुखा नहीं रहने दूंगा। मालवीया ने मुख्यमंत्री को जल्दी ही पाटीदार समाज के मध्य लाने का आश्वासन दिया और पाडवा में सीएससी खोलने का भी आश्वासन दिया और युवाओं को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कहा की प्रतिबद्ध हूं मालवीया ने कहा कि टीएसपी एरिया में राज्य सेवाओं में भी आरक्षण दिया जाए ताकि यहां के गरीब लड़के किसान आदिवासी पाटीदार के बेटे एसडीएम, डीवाईएसपी, तहसीलदार बन सके इसके लिए मुख्यमंत्री से मैं बात करूंगा। मंत्री ने कहा कि मैं पाटीदार समाज का ऋणी हूं मेरे पूर्वजों ने पाटीदार समाज से खेती करना सीखा है और विकास उन्नति कड़ी मेहनत से समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए यह पाटीदार समाज से 36 कोम को सीखना चाहिए। पाटीदार समाज के विद्यानगर संस्थान आने वाले समय में आईएएस, आईपीएस, आरएएस, इंजीनियर, डॉक्टर, समाज सेवक और अधिकारी पैदा करेगा। जिसका लाभ वागड़ के 36 कौम को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना में 5 लाख तक का इलाज हर नागरिक के लिए मुफ्त किया है पूर्व में गरीब लोगों को किसानों को खेत बेचने पड़ते थे तब जाकर इलाज होता था।