।। DB NEWS ।। पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और स्वास्थ्य विभाग के दो बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा खतरा।

 जयपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जहां कोरोना वायरस आम लोगों को अपनी जद में ले रहा है। वहीं उसके साथ ही अब प्रदेश के नामचीन लोगों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है। 

फाइल फोटो

ताजा सूचना के अनुसार गहलोत सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विश्वेन्द्र सिंह ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिंह ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट करवाने का आग्रह किया है।

विधानसभा सत्र में लिया था हिस्सा
आपको बता दें कि पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रदेश में पिछले महीने चले सियासी संकट के टलने के बाद राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही में भाग लिया था। 14 अगस्त को हुए विशेष सत्र से पहले उनके निलंबन को भी रद्द किया गया था। सियासी संकट के दौरान विश्वेंद्र सिह सचिन पायलट गुट के साथ थे, जिन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुई तकरार के बाद मंत्री पद से हटाया गया था।

स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की जद में
प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी लगातार कोरोना के संक्रमण की जद में आ रहा है। पहले जहां कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग के मुखिया और उच्च अधिकारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसने प्रशासन की चिंता को भी बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य निदेशालय के डायरेक्टर के.के शर्मा और जयपुर के सीएमएचओ द्वितीय हंसराज भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post