DB NEWS INDIA : सर्व समाज की पहल पर आयुर्वेद विभाग ने किया सभी समाजो को काढ़ा वितरण

सर्व समाज की पहल पर आयुर्वेद विभाग ने किया सभी समाजो को काढ़ा वितरण, 15 से 19 सितंबर सभी समाजो में काढ़ा वितरण करने के निर्देश

सर्व समाज की पहल पर आयुर्वेद विभाग ने किया सभी समाजो को काढ़ा वितरण

रिपोर्ट : कुलदीप सिंह, डीबी न्यूज़ इंडिया, डूंगरपुर

सागवाड़ा। सर्व समाज की बैठक पेंशनर भवन में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। बैठक दिनेश खोड़निया के आतिथ्य में हुई। बैठक में सागवाड़ा नगर में कोराना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हुए व्यापक  विचार विमर्श हुआ, आयुर्वेद विभाग के माध्यम से नगर में निवास करने वाले सभी समाज में काढ़ा वितरित किये जाने का निर्णय लिया। काढ़ा वितरण का कार्यक्रम आयुर्वेदिक हॉस्पिटल,मांडवी चौक पर नरेन्द्र खोड़निया,दिलीप भाई सेठ,हरिश्चंद्र सोमपुरा, नानुलाल मोड़ पटेल, डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय, सहायक निदेशक के आथित्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर मालयार्पण व दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में भूपेन्द्र पंड्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर में पूर्व में हुई बैठक के क्रम में काढ़ा वितरण सभी सामाजो के अनुसार किए जाने की जानकारी दी। डॉ प्रदीप उपाध्याय ने कोराना संक्रमण से बचाव हेतु राजकीय दिशानिर्देशों की पालना करते हुए कोराना के साथ जीने की बात कही और साथ ही काढ़ा को बनाने की विधि भी बताई। इसी दौरान दिलीप भाई सेठ ने सभी समाज को काढ़े का उपयोग कर लोगो की इम्यूनिटी बढ़ाने की अपील की और नरेन्द्र खोड़निया ने सर्व समाज की इस पहल का स्वागत करते हुए सर्वहित किये जा रहे कार्यो प्रशंसा की। 

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक दोशी ने सभी समाज के अध्यक्षों से निवेदन करते हुए 15 सितंबर से 19 सितंबर तक समाज के नोहरे में काढ़ा तैयार कर समाज स्तर पर वितरित करने का आदेश देते हुए लगातार पांच दिन तक काढ़ा पिलाया जाये ताकि नगर में सभी जगह एक समान सुबह काढ़ा पीने को मिले कार्यक्रम में अनिल भाई वाडेल,तुलसीराम सेवक,राजेन्द्र शुक्ला,नवनीत सोनी,जयेश भाटिया,अजय सुथार,सुरेन्द्र शर्मा, डायालाल भट्ट,कुबेर लाल जोशी,आयुर्वेद हॉस्पिटल के कर्मचारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post