।। DB NEWS LIVE ।। सागवाड़ा के दशाहुमड़ में अत्याधुनिक सुविधायुक्त कोविड़ केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ, दिगम्बर जैन समाज की पहल ।

सागवाड़ा के दशाहुमड़ में अत्याधुनिक सुविधायुक्त कोविड़ केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ

डूंगरपुर। जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 2 हजार को पार गया है। ऐसे में जिले के कोविड अस्पताल से लेकर कोविड केयर सेंटर भी करीब-करीब संक्रमितों से फुल हो गए है।  जिले में बढती कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए सागवाडा के 18 हजार दिगम्बर जैन समाज ने एक पहल की है। 

Subscribe Now DB NEWS LIVE Channel 

सागवाडा क्षेत्र कें हुमड पुरम में 18 हजार दिगम्बर जैन समाज ने एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना की है जिसका शुभारंभ डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने किया। इस मौके पर 18 हजार दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया भी मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित समारोह में समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने बताया की जिले में बढती कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए इस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमे जैन समाज से आने वाले कोरोना पोजिटिव मरीजो को रखा जायगा। कोविड केयर सेंटर में कुल 50 बेड की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यवस्था उपलब्ध की गई है। इस अवसर पर डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सागवाड़ा में 18 हजार दिगम्बर जैन समाज की इस पहल की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने जिले के अन्य समाजो से भी जैन समाज से प्रेरणा लेकर अपने छात्रावासों में इस प्रकार की कोविड केयर सेंटर की स्थापना करने का आव्हान किया। 

डी.बी. न्युज लाइव के लिए डूंगरपुर से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट।


Post a Comment

Previous Post Next Post