DB NEWS LIVE @ घर में तुलसी का पौधा होने से वास्तु दोष नही लगता-संत गोपालराम

 घर में तुलसी का पौधा होने से वास्तु दोष नही लगता-संत गोपालराम

सागवाड़ा। कान्हडदास धाम रामद्वारा में चतुर्मासरत शाहपुरा धाम के सन्त गोपालरामजी महाराज ने पुरषोत्तम महात्म्य की कथा बताते हुए कहा कि हम जो कर्म करते है उसका फल अवश्य मिलता है। सेवा, सुमिरन और सत्संग जीवन में आ जाए तो जीवन सार्थक हो जाता है। 

फोटो : कान्हडदास धाम रामद्वारा में  धर्म सभा को संबोधित करते संत गोपालराम महाराज

उन्होंने कहा कि जैसा सोचोगे वैसे बन जाओगे इसलिए अपनी सोच को अच्छा रखो। संत ने कहा कि परमात्मा का भक्त अगर घर में रहकर वो सुमिरन करता है तो उसका मन निर्मल हो जाता है, उसके लिए साधू बनने की आवश्यकता नही है। संत गोपालरामजी महाराज ने कहा कि जहा भगवान के भक्त आ जाते है, भगवान अपने आप आ जाते है। संत ने कहा कि रामायण में माता सीता को को भक्ति कहा गया है। जहाँ भक्ति होती है वह बीना पुरुषार्थ के भगवान के दर्शन हो जाते हैं। संत ने कहा कि राजा जनक ने भगवान श्रीराम को जनकपुरी नही बुलाया था पर राजा जनक ने भगवान के भक्त विश्वामित्रजी को बुलाया ऐसे में जनकपुरी के लोगो को श्रीराम के दर्शन हो गए। संत ने कहा घर में तुलसी का पौधा होने से वास्तु दोष नही लगता। 

फोटो : कान्हडदास धाम रामद्वारा में  धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालु।

रावण की लंका में भी विभीषण के घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा हुआ था, तो हम तो राम के देश के लोग है। संत ने कहा जब आपके मन की बात कोई नही सुने तो अपने मन की बात रामजी को सुना दो। धर्म सभा में कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

---------------------------------------------------


Post a Comment

Previous Post Next Post