घर में तुलसी का पौधा होने से वास्तु दोष नही लगता-संत गोपालराम
सागवाड़ा। कान्हडदास धाम रामद्वारा में चतुर्मासरत शाहपुरा धाम के सन्त गोपालरामजी महाराज ने पुरषोत्तम महात्म्य की कथा बताते हुए कहा कि हम जो कर्म करते है उसका फल अवश्य मिलता है। सेवा, सुमिरन और सत्संग जीवन में आ जाए तो जीवन सार्थक हो जाता है।
फोटो : कान्हडदास धाम रामद्वारा में धर्म सभा को संबोधित करते संत गोपालराम महाराज
फोटो : कान्हडदास धाम रामद्वारा में धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालु।
रावण की लंका में भी विभीषण के घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा हुआ था, तो हम तो राम के देश के लोग है। संत ने कहा जब आपके मन की बात कोई नही सुने तो अपने मन की बात रामजी को सुना दो। धर्म सभा में कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
---------------------------------------------------
Tags:
डूंगरपुर