बेरोजगार युवाओं ने टीएसपी क्षेत्र के साथ ही सीटें बढाने की मांग का सौंपा ज्ञापन
सागवाड़ा। टीएसपी क्षेत्र के साथ ही सीटे बढाने की मांग को लेकर युवाओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
फोटो : टीएसपी क्षेत्र की सीटे बढाने की मांग को लेकर ज्ञापन देते युवक।
ज्ञापन में बताया कि सरकार ने समय रहते टीएसपी क्षेत्र का विस्तार तो कर दिया लेकिन उस अनुसार सीटें नही बढाई जिसका खामियाजा क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को उठाना पड रहा है। कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय के अभ्यर्थियों ने सागवाडा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया कि भर्ती में क्षेत्र विस्तार के अनुरूप पद नही बढाए। ज्ञापन में बताया कि कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती2018 में जारी की गई थी। इसके बाद मई माह के तीसरे सप्ताह में जनजाति उपयोजना क्षेत्र का विस्तार किया गया। बढाए गये क्षेत्र के अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से फार्म में संशोधन करवाकर टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के रुप में जोड दिया जबकि सीटों में कोई बढोत्तरी नही की गई। दायरा बढने से पहले से निवासरत युवाओं को नुकसान उठाना पडा।
इस मसले पर नयायालय की ओर से भी गत जुलाई में छह सप्ताह की समयावधि दी, लेकिन इसके बावजूद भी सीटों में बढोतरी नही की गई। बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन में टीएसपी क्षेत्र के बढ़े हुए दायरें के अनुसार सीटें बढाने की मांग की है। इस दौरान पल्लव पुरोहित, अनिल पाटीदार, महेश पाटीदार सहित क्षेत्र के कई युवा मौजूद थे।
---------------------------------------------------
.IN Domain @₹199 For the 1st Year when bought for 2 years
Tags:
डूंगरपुर