राजकीय चिकित्सालय में आपातकालीन रक्तदान कर एक युवक की बचाई जान।
भले मेरा आपसे खुन का रिश्ता ना हो.. आवश्यकता होने पर रक्तदान करूंगा- राजेश बुनकर
सपना फाउंडेशन के प्रभारी राहुल सेवक ने बताया कि एक व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा में आपातकालीन रक्त की आवश्यकता होने पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे व्यक्ति के जीवन को राजेश बुनकर ने रक्तदान करके बाचा लिया। चिकित्सालय में युवक को ओ प्लस ग्रुप के रक्त की आवश्यकता थी। इसकी सुचना राजेश बुनकर का मिली। जो उदयपुर में थे। तुरंत उदयपुर से सागवाड़ा आये और रक्तदान कर उस व्यक्ति की जान बचाई। वही राजेश ने बताया कि जन जागरूकता के प्रयासों के कारण ही रक्तदाता स्वयं आगे आकर रक्तदान करें और भविष्य में भी एक जागरूक रक्तदाता के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस अवसर पर ब्लड बैंक के डॉक्टर शंभू जी व डॉक्टर भंवरजी उपस्थित रहे और साथ में गणेश पाटीदार, प्रवीण बुनकर आदि मौजूद रहे।