सागवाड़ा में सांसद कनकमल कटारा ने की प्रसवार्ता
कटारा ने खारिज की सागवाड़ा नगरपालिका चैयरमेन कीे के. के. गुप्ता की दावेदारी
केके गुप्ता के नाम पर कटारा ने कहां कि सागवाड़ा भाजपा के पास काबिल उम्मीदवार है
किसी भी बाहरी उम्मीदवार को यहां उम्मीदवारी करने की बात को मैं खारिज करता हूं
सागवाड़ा। डूंगरपुर बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं के बारे में बताया।
DB News Live चैनल को सबस्क्राइब करे
सांसद कटारा ने आने वाले चुनावों में भाजपा को बहुमत से जीत दिलाने की व भाजपा बोर्ड बनाने की बात कहीं। केके गुप्ता के नाम पर कटारा ने कहां कि सागवाड़ा भाजपा के पास काबिल उम्मीदवार है। किसी भी बाहरी उम्मीदवार को यहां उम्मीदवारी करने की बात को मैं खारिज करता हूं। कटारा ने कहां कि कांकरी डूंगरी प्रकरण के पीछे कांग्रेस और बीटीपी है। कांग्रेस सरकार ने समय पर कोई निर्णय नही लिया। अभ्यर्थियों को भ्रमित किया गया । यहीं कारण रहां कि इतना बड़ा आंदोलन हुआ। इसके बाद हाइवे जतला रहा और सरकार देखते रही।
सीएम गहलोत ने समय पर कोई कदम नहीं उठाया जिससे बहुत नुकसान हुआ। उन्होंने कहां कि यह सबकुछ कांग्रेस की अंदरूनी लडाई की देन है। सांसद कटारा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि सरकार में कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही नहीं। यहीं कारण है कि राज्य में अराजकता बढ़ गई। अपराध बढ़ रहे है। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है।कटारा ने कहां कि कांग्रेस सरकार ईमानदार है तो प्रशासनिक सेवाओं में टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षण लागू करें। सांसद कटारा ने कहा की राजस्थान की गहलोत सरकार राजस्थान की जनता को न्याय व सुरक्षा दिलाने में पूरी तरह से फैल रही है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। इस दौरान अनिल सुथार, कांतिलाल डामोर, शंकर डेचा, नटवरलाल पटेल, श्याम भट्ट, नयन कटारा, ताजेंग पाटीदार, नानिया रोत, शैलेश पंड्या, माणकलाल रोत मौजूद थे।