वागड़ में रक्तक्रान्ति को घर घर तक ले जाने की सपना फाउंडेशन की मुहिम

बाँसवाड़ा। वागड़ में रक्तक्रान्ति को घर घर तक ले जाने की सपना फाउंडेशन की मुहिम को कड़ी से कड़ी मिलाकर साथ दे रहा शिक्षक समूह एक बार रक्तदान के लिए आगे आया है। पहले शिक्षक लोकेश बुझ , कृष्णा हरमोर व नारायण यादव के जन्मदिन पर शिविर लगाने वाले समूह ने एक बार फिर बाँसवाड़ा ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान किया। बाँसवाड़ा के अलग अलग क्षेत्रो से मिलकर दोस्तों का ऐसा समूह दोस्त मेरी जान जिसके सदस्य शिक्षक है द्वारा समाज को नई दिशा देने व रक्तदान जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से रक्तदान किया जा रहा है। दीपक बामणिया के जन्मदिन पर लगे इस शिविर में दलीचंद मईड़ा, हितेश  जगोत, मानशंकर बामणिया, मोहन लाल मालोत, हरिशंकर बामणिया, विक्रम  , दीपक बामणिया,पार्थ कलाल,कमलेश रावल द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही दीपक जी बामणिया द्वारा सपना फाउंडेशन को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस मानवता के महाभियान में जुड़े एवं समाज मे जरूरतमंद लोगों की जान बचाये। इस अवसर ओर रोटरी क्लब से राहुल सराफ, सपना फाउंडेशन से उपाध्यक्ष नारायण यादव, बांसवाडा जिला कॉर्डिनेटर सुनील  शिवपुरा,नगर कॉर्डिनेटर रोहित निनामा, राहुल यादव कुपडा, राजेन्द्र सरेड़ी बड़ी, मामराज सुखवाडा उपस्थित रहे। ब्लड बैंक से राजेन्द्र सैनी व श्वेता पोल का सहयोग रहा।
सागवाड़ा।  सपना फाउंडेशन के लिए मित्रता विशेष दिन रहा क्योंकि एक तरफ जहाँ शिक्षक साथियो ने साथी के जन्मदिन पर रक्तदान किया वही सागवाड़ा हॉस्पिटल में डूँगरपुर से सेवाकार्यो में अग्रणी नयन यादव के जन्मदिन पर उनके मित्रो द्वारा ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान किया गया।

जागरूक रक्तवीर नयन ने बताया कि आजकल केक काटकर जन्मदिन मनाना एक ट्रेंड बन चुका है उससे हटकर हम इस दिन विशेष को रक्तदान कर मनाए तो इससे जरूरतमंद की जान बचेगी।
साथ ही एक अन्य केस में पंकज के द्वारा सूचना देने पर कुलदीप खटीक द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तवीर नयन यादव, प्रमोद तीरगर, रविन्द्र यादव,कुलदीप खटीक ने दोस्तो के साथ मिलकर रक्तदान किया।



इस अवसर पर सपना फाउंडेशन सागवाड़ा प्रभारी राहुल जी सेवक सिलोही उपस्थित व भावेश जी पण्ड्या, करन जी खिंची उपस्थित रहे। तथा पंकज पाटीदार का विशेष सहयोग रहा। सपना फाउंडेशन आप जैसे रक्तवीर एवं सह्योगकर्ताओ का सदैव आभारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post