सागवाड़ा। उपखंड की ग्राम पंचायत पिपलागूँज की सरपंच पार्वती देवी ने राउमावि पीपलागूंज में आईसीटी लैब स्थापना हेतु 10 हज़ार रुपयों का सहयोग दिया।
इस दौरान अन्य भामाशाह नाथूलाल रोत ग्राम विकास अधिकारी ने भी 2 हज़ार की राशि विद्यालय को भैंट कर आईसीटी लैब स्थापना में आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोहित कुमार जोशी ने सरपंच पार्वती देवी एवं सचिव महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Tags:
डूंगरपुर