आसपुर। गोठड़ा में की चित्रकुट खेल मैदान में सुबह उदयपुर संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि दिनेश जी खोड़निया, करण सिंह चौहान संभाग अध्यक्ष भरत लाल चौबीसा समाज अध्यक्ष कमलाशंकर चौबीसा अशोक चौबीसा हिम्मतलाल चौबीसा ने विधिवत घोषणा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि खौडनिया ने कहा कि खेलों को लेकर सरकार को भी ग्रामीण स्तर तक स्टेडियम से लेकर सभी खेल सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए। जिसके चलते गांवों के युवा वर्ग को खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके। समारोह में करणसिंह जी ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी हैं।इस प्रतियोगिता में 30 से भी ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
Tags:
डूंगरपुर