सागवाडा। बुनकर समाज 35 गांव साथ व 7चोखले की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता भीखा भाई महाविद्यालय में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चितरी चोखले ने सागवाडा पॉवर एलेवन हराकार सेमीफाइनल में प्रवेश किया चितरी सरक्षक यूवा मंडल विष्णुकांत बुनकर व डूंगरपुर बाँसवाड़ा के मीडिया प्रभारी राजेश बुनकर ने बताया की चितरी चोखले ने निर्धारित 10 ओवर में 174रन बनाए जिसमे महेंद्र बुनकर ,66 रन मेहुल बुनकर के 55 रन ,व राजेश बुनकर 25 रन का योगदान दिया सागवाडा की ओर से हर्षद बुनकर ने 2 सफलता अर्जित की सागवाडा बल्लेबाजी करने उतरी में 72 रन ही बना सकी सागवाडा की ओर से भव्य बुनकर ने 32 रन सर्वाधिक बनाये चितरी चोखला102 ने से विजयी रहा चितरी चोखले की ओर से अशूल बुनकर ,ने 3 सफलता अर्जित की ,राजेश बुनकर ने 2 विकट लिए मूख्य निर्णायक गिरीश बुनकर अंपायर के रुप में अंकुश अंबाडा,पंकज बुनकर ,नदेश जेठाना ,मुकेश बुनकर, मयूर कोकापुर, दिलीप, टामटिया ,धर्मश जोगपुर,आदि ने सहयोग प्रदान किया
Tags:
डूंगरपुर