नए साल का जश्न रात साढ़े बारह बजे तक ही, होटलों की बुकिंग कैसिंल नहीं होगी,कैबिनेट बैठक में नई गाइडलाइन मंजूर


जयपुर। कोरोना  और ओमिक्रॉन omicron के बढ़ते मामलों को लेकर सीम आवास पर  हुई कैबिनेट बैठक cabinet meeting today में कोरोना Corona को लेकर नई गाइडलाइन Guideline को मंजूरी दी गई है। यह एक जनवरी से लागू होगी। फिलहाल गहलोत Ashok Gehlot ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन new year celebration रात 12:30 बजे तक कर सकेंगे। होटलों की पहले से हो चुकी बुकिंग कैंसिल नहीं होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक जनता के लिए ओपन है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसे लाइव देख रहे हैं। यह पहला मौका है जब मंत्रिपरिषद की बैठक जनता के लिए ओपन हुई।

न्यू ईयर पर विशेषज्ञों की एडवाइस

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि न्यू ईयर के लिए होटलों में बुकिंग हो चुकी है। वह कैंसिल नहीं होगी। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बैठक मेंं हेल्थ एक्पर्ट से पूछा था कि न्यू ईयर पर होटलों में कहीं जगह नहीं है। न्यू ईयर की भीड़ पर क्या एडवाइज करेंगे। क्रिसमस के बाद मामले बढ़े थे। इस पर डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा, आउटडोर में रिस्क कम है, जबकि एसी और इनडोर में खतरा ज्यादा है। न्यू ईयर पर लोग सावधानी बरतें।

एसएमएस अस्पताल SMS Hospital के डॉ.पीआर गुप्ता Dr. P.R. Gupta ने कहा, दाह संस्कार में 20 लोग की लिमिटेशन करनी चाहिए। शादियों में 200 लोगों की बाध्यता करें। बाद में इसे 40 करना चाहिए। गैदरिंग पर रोक लगनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा Parsadilal Meena ने कहा कि जयपुर में तो कोरोना का विस्फोट हो रहा है। यहां पर मुख्यमंत्री कोई फैसला करें। वर्ना मामले और बढ़ेंगे। जयपुर सहित जिन ​8-9 जिलों में मामले ज्यादा हैं, वहां तो पाबंदियां लागू होनी चाहिए। सबसे पहले जयपुर में सख्ती करनी जरूरी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post