पंचायत समिति की साधारण सभा में मंचासीन व उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी। |
जनप्रतिधियों ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण के लिए बैठक आयोजित की जाती है जिसमें विभागाधिकारी ही मौजूद नहीं होंगे तो समस्याओं को समाधान कैसे होगा। प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा ने भी सदस्यों की बात को सुनकर उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। बैठक में शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे लेकिन अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया। विकास अधिकारी सुनील शाह ने पंचायतराज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी भेमजी खांट, सार्वजनिक निर्माण की सहायक अभियंता शिल्पा पाटीदार ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उप प्रधान नरेश पाटीदार, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंचायत समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags:
डूंगरपुर