Sports Update। पाटीदार समाज के स्नेह सम्मेलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता में हुए कई खेल

WhatsApp Image 2021-12-30 at 3.41.28 PM

सागवाड़ा। पाटीदार समाज के सबसे बड़े गांव पाडवा में समाज का 29 वा स्नेह सम्मेलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबाल डायरेक्ट, इनडायरेक्ट के मैच हुए। पाटीदार समाज के इस सबसे बडे टूर्नामेंट में इतने खिलाड़ियों ने भाग लिया कि पाड़वा गांव खेल गांव में तब्दील हो गया। प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर प्रभुलाल पाटीदार सिलोही ने बताया कि वॉलीबाल इनडायरेक्ट के पहले सेमीफाइनल में अंबाडा ने सिलोही को (2-0)  से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में लिमडी ने सेमलिया को (2-1) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट में पहले सेमीफाइनल में भीलूड़ा चौखले ने पाडवा बी को हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में दिवड़ा चौखले ने चौरासी क्षेत्र को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

WhatsApp Image 2021-12-30 at 3.41.27 PM

WhatsApp Image 2021-12-30 at 3.41.26 PM

इसी तरह वॉलीबाल डायरेक्ट में लिमडी ने मोवाई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में कानपुर ने डैयाणा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टेबल टेनिस सीनियर सिटीजन वर्ग में 75 वर्षीय वेलचंद चिखली ने 70 वर्षीय नानजीभाई घाटा को हराकर विजेता बने। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक देवीलाल पाडवा ने बताया कि बैडमिंटन में यश पाटीदार साहिल पाटीदार रोहन पाटीदार भव्य अगले दौर में पहुंचे। टेबल टेनिस जूनियर में रोमिल पाटीदार और रौनक पाटीदार वनोरी फाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में प्रदीप पाटीदार नरेश पाटीदार कौशिक पाटीदार हितेश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विशाल लिमडी, निखिल अंबाडा, जुगल भेमई, उपेंद्र कानपुर का खेल श्रेष्ठ रहा।

WhatsApp Image 2021-12-30 at 3.41.29 PM

खेल समिति के गोविंद पाटीदार दिवडा छोटा, शिवशंकर पाटीदार भेमई, शिवराम पाटीदार नादिया, मोहनलाल सेमलिया घाटा, हरिविट्ठल सिलोही, रमणलाल सागवाड़ा, देवीलाल नंदोड, मनोज भेमई उपस्थित थे। आयोजक पाड़वा के हिरण्य पाटीदार, डायालाल पाटीदार, उद्धव पाटीदार, रमेश पाटीदार, वासुदेव पाटीदार ने सहयोग किया। उक्त प्रतियोगिता में पाडवा चौखले की ओर से शानदार व्यवस्थाएं की गई। सभी संभागीय ने व्यवस्थाओं को सराहा। खेल समिति के जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र अंबाडा, सचिव महेश जसेला और कोषाध्यक्ष विनोद पाटीदार सिलोही ने दोनों दिनों के जलपान, भोजन एवं पुरस्कार वितरण के भामाशाहो का धन्यवाद किया

Post a Comment

Previous Post Next Post