जयपुर कत्लखाने जा रही 33 भैसो को करवाया मुक्त , ट्रक में 2 पार्टेशन कर ठूंस - ठूंस कर भरी थी भैसे


डूंगरपुर | जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने जयपुर Jaipur कत्लखाने में जा रही 33 भैसों को शहर के सिंटेक्स चौराहे पर एक ट्रक से मुक्त करवाया है |  भैसों को ट्रक में डबल पार्टेशन कर ऊपर नीचे ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी व पुलिस निरीक्षक दिलीपदान चारण ने बताया की अलसुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक से मवेशियों की तस्करी की जा रही रही है।  उन्होंने बताया की मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर पुलिस की स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, राजगोपाल, यशपाल सिंह व पंकज की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र में सिंटेक्स चौराहे के पास पहुंची | जहा पर टीम ने नाकेबंदी शुरू की | 


नाकेबंदी के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार आ रहे ट्रक को रुकवाया | वही जब टीम ने चालक से पूछताछ की तो ट्रक चालक घबरा गया | जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने तिरपाल और लकड़ी के पटिए हटाकर देखा तो ट्रक में ऊपर नीचे 2 पार्टिशन बनाकर ठूंस ठूंस कर भैसे भरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने चालक  देवीलाल पुत्र विजयराम बंजारा निवासी हिरण मगरी उदयपुर से मवेशियो को ले जाने के कागज मांगे तो ट्रक चालक मवेशियों को ले जाने के कोई कागज नहीं दिखा पाया । जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रक को जब्त कर कोतवाली थाने ले गए, जहा भैसों को उतारकर गिनती की गई तो 33 भैसे उतारी। इन भैसों के लिए पुलिस ने चारे पानी का इंतजाम किया। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए चालक व खलासी को गिरफ्तार किया | पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भैसों को बिछीवाडा से भरकर जयपुर क़त्लखाने में ले जाना बताया है |

Post a Comment

Previous Post Next Post