डूंगरपुर | जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के पादरडी स्कूल को चोरो ने अपना निशाना बनाया | चोरी स्कूल की जाली तोडकर 8 क्विंटल गेंहू और 4 क्विंटल चावल चुराकर ले गए | सुबह जब स्टाफ पहुंचा तो घटना का पता चला | बिछीवाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की पादरडी स्कूल की ओर से चोरी की रिपोर्ट दी गई है | रिपोर्ट में बिछीवाड़ा ब्लॉक के अपर प्राइमरी स्कूल पादरडी के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीणा ने बताया की गुरुवार शाम को स्कूल की छुट्टी होने पर ताले लगाकर घर गए थे। शुक्रवार सुबह स्कूल का स्टाफ आया तो कमरे का ताला खोला। कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पीछे के तरफ की जाली भी टूटी हुई थी और पोषाहार का अनाज गायब था। घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल का मौका मुआयना किया। जाली टूटी हुई मिली। इसी जगह से चोर स्कूल के कमरे में घूसे और पोषाहार का अनाज चोरी कर ले गए। 
स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष वीणा ने बताया की स्कूल से 8 क्विंटल गेंहू (16 बैग) ओर 4 क्विंटल चावल (8 बैग) चोरी हो गए है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष वीणा ने बताया की स्कूल में पहले भी कई बार पोषाहार के सामान की चोरी हुई है। जिसकी चोरी की पहले रिपोर्ट बिछीवाड़ा थाने पर दी गई थी लेकिन आज तक उन चोरियों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है | वही आज फिर पादरडी स्कूल में हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दी गई | अध्यक्ष ने पुलिस से चोरों का पता लगाकर जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है। इधर चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |