सागवाड़ा नगरपालिका से डूंगरपुर नगर परिषद् के पूर्व सभापति लड़ सकते है चैयरमेन का चुनाव।
‘‘ सागवाड़ा में अब होगा विकास ’’ का नारा हुआ बुलंद ।
सोशल मीड़िया में सागवाड़ा नगरपालिका से डूंगरपुर सभापति केके गुप्ता लड़ने की चर्चा
सागवाड़ा । नगर परिषद डूंगरपुर में स्वच्छता को लेकर डूंगरपुर को देश के मानचित्र पर दर्ज कराने वाले डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के के गुप्ता आजकल सोशल मीड़िया में सुखिर्यो का विषय बने हुए है। Online Poll NP Election सोशल मीड़िया में आजकल कई मेसेज भेजे जा रहे है कि डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता सागवाड़ा नगरपालिका से चुनाव लड़ने वाले है। सोशल मीड़िया में सागवाड़ा नगरपालिका से केके गुप्ता के मैदान में उतरने की चर्चा से सागवाड़ा भाजपा व कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। Online Poll NP Election
सागवाड़ा शहर में नगरपालिका चुनाव इस बार खास रहने वाला है। सोशल मीड़िया के अनुसार सागवड़ा नगर से इस बार केके गुप्ता मैदान में उतरने वाले है। Online Poll NP Election जानकार बताते है कि सागवड़ा के व्यापारियों से गुप्ता ने इसे लेकर चर्चा है। इधर, सागवाड़ा शहर में के के गुप्ता समर्थको ने गुप्ता गुप्ता से चर्चा कर अपनी बात रखी। गुप्ता के सागवड़ा शहर से चुनाव लड़ने की खबर से शहर के व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारियों की माने तो पिछले पांच सालों में डूंगरपुर के विकास के साथ साथ गुप्ता ने व्यापारियों की सुरक्षा और चेंबर आफ कामर्स को लेकर भी बेहतरीन कार्य किये है। Online Poll NP Election ऐसे में यदि गुप्ता सागवाड़ा की कमान संभालते है तो शहर के व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। इधर, नगर के लोगों का मानना है कि डूंगरपुर शहर का विकास हर किसी ने देखा है। शहरवासी चाहते है कि इसी तरह सागवाड़ा का भी विकास होना चाहिए। इस बार सागवाड़ा में बदलाव की जरूरत महसुस हो रही है। Online Poll NP Election