कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी में बुधवार को एक नाव पलट गई। इस नाव में करीब 50 लोग शामिल होने की सुचना थी। हादसे में अभी तक 10 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई है। हादसे के बाद बचाव कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा खातौली क्षैत्र में हुआ है। ग्रामीण नाव से कमलेष्वर धाम दर्षन को जा रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे और सामान भी रखा हुआ था।
SUBSCRIBE NOW
नाव की क्षमता सिर्फ 25 लोगो की ही थी फिर भी हादसे वक्त नाव में लगभग 50 लोग सवार थे। नदी में अचानक यह नाव पलट गई। नाव पर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी सवार थें। कई लोग हादसे के बाद तैरकर बाहर आगए जबकि कई लोगो को ग्रामीणों ने बचाया। हादसे कीर सुचना मिलते ही प्रषासन की टीम मौके पर पहुची। लापता लापता लोगो की तलाष के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
नाव पलटने के बाद चार लड़कों ने मिलकर कुल करीब 25 लोगो की जान बचाई। उन्होने बताया कि नाव वाले वाले ने क्षमता से अधिक लोग बैठाने से मना किया था, फिर भी लोग नही माने और नाव में चढ़ गए। लोगो को बचाने के लिए कुछ देर में दूसरी नाव भी गहरे पानी पहुची, लेकिन तब तक काफी लोग पानी डूब चुके थें।
Tags:
राजस्थान