भरतपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के 31वें दीक्षांत समारोह में पदक पाने वाले छात्रों की घोषणा हो गई है। भरतपुर ज़िले के उच्चैन तहसील के गाँव नगला तेराहिया निवासी छात्रा प्रियंका मदेरणा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एमएससी केमिस्ट्री में गोल्ड मेडल मिलेगा। गाँव वासियो में खुशी की लहर दौंड गयी है, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष जताया व बताया कि प्रियंका मदेरणा पर पूरे गाँव को गर्व है। प्रियंका मदेरणा के पिताजी विजय सिंह अघ्यापक व माताजी आशा सिंह गृहणी है। इससे पूर्व में भी प्रियंका मदेरणा महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी से बीएससी अंग्रेजी माध्यम 90 प्रतिशत से टॉप कर चुकी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी का 31वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 8 जनवरी को होगा।
Tags:
राजस्थान
Good news
ReplyDelete