सागवाड़ा | डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आम की गीली लकडियो से भरा एक ट्रक जब्त किया। मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। पाडवा गाँव से लकडियो की तस्करी गुजरात की जा रही थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रक व चालक और खलासी को सागवाडा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी व सीआई दिलीपदान चारण ने बताया की जिले में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुखबिर की सुचना पर पुलिस की स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल नवीन डामोर, कांस्टेबल महावीर, मुकेश ,यशपालसिंह,राजगोपाल व पंकज की टीम पाडवा पहुंची और पाडवा-सागवाडा मार्ग पर पावर हाउस के पास नाकेबंदी की। 
नाकेबंदी के दौरान पाडवा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक में आम की गीली लकडिया भरी हुई थी। जिस पर चालक व खलासी से लकडियो के परिवहन सम्बन्धि दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास परिवहन सम्बन्धी कोई दस्तावेज नहीं थे। जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने लकडियो से भरे ट्रक को जब्त किया। वही कालीका पारडा गलियाकोट निवासी चालक मगन पिता बदा सरपोटा और गड़ा मेड़तिया निवासी खलासी हरीश पिता केशवलाल छगण को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम जब्त ट्रक और चालक व खलासी को लेकर सागवाडा थाने पहुंचे। वही ट्रक और चालक व खलासी को सागवाडा थाना पुलिस के सुपुर्द किया। इधर सागवाडा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी है। ब्यूरो रिपोर्ट, कुलदीप सिंह, वागड़ सन्देश, सागवाड़ा।